खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"जलना" शब्द से संबंधित परिणाम

जलना

आग का संयोग या संपर्क होने पर किसो वस्तु का ऐसी स्थिति में होना कि उसमें से (क) लपट (जैसे-कोयला जलना) (ख) प्रकाश (जैसे-दीया जलना) (ग) ताप (जैसे- कड़ाही या तावा जलना) (घ) धूआँ (जैसे-गीली लकड़ी जलने पर) आदि उत्पन्न होने या निकलने लगे। विशेष-प्रयोग की दृष्टि से ' जलना ' का क्षेत्र बहुत व्यापक है। हमारे यहाँ स्वयं आग भी जलती है, आग की भट्ठी या चूल्हा भी जलता है, भट्ठी या चूल्हे में का ईंधन भी जलता है, इस ईंधन पर पकाई जानेवाली वस्तु भी जलती है और स्वयं वह पात्र भी जलता है जिसमें कोई चीज पकाई जाती है। इसी प्रकार दीया भी जलता है, उसमें का तेल भी जलता है और उसमें की बत्ती भी जलती है। पद-जलती आग भयावह या संकट-पूर्ण वातावरण या स्थिति। मुहा०-जलती आग में कूदना-जान-बूझकर अपनी जान जोखिम में या विशेष संकट की स्थिति में डालना।

जलना भुनना

जल जाना, झूलस जाना, भस्म हो जाना

जलना भुलसना

رک : جلنا بلنا۔

जलना बलना

जलना, झुलसना

में जलना

ईर्ष्या करना, पर्दे के पीछे किसी से द्वेष रखना, जलन-ओ-हसद करना

मुर्दा जलना

मर्दे को लकड़ियों पर रख कर आग लगा कर राख करना, यह हिंदुओं का तरीक़ा है, यूरोप में बिजली के ज़रीये दो मिनट में राख हो जाता है

आँखें जलना

आँखों में जलन या तकलीफ़ होना, निगाह पर किसी चीज़ की गर्मी से सदमा पहुँचना

पिंडा जलना

बुख़ार होना, ज्वर की तीव्रता होना या तेज़ बुख़ार होना

हंडिया जलना

सालन या तरी का आग की तेज़ी से जल जाना

जी जलना

चिढ़ होना, बेचैन होना, मन परेशान होना

मुँह जलना

मिर्चों से जलन होना, ज़बान झुलसना, मुँह में जलन होना

ख़ुसियाा जलना

खुसियों में गर्मी पैदा होना, मुबाशरत की ख़ाहिश होना, हसद होना

अँतड़ियाँ जलना

बहुत भूक लगना

होंट जलना

बात कहने में मुश्किल पेश आना

तबी'अत जलना

जलन होना, घृणा होना, ईर्ष्या होना

आँख जलना

आँखों के पपोटों को ताप की अनुभूति होना, चकाचौंद होना

दिल जलना

अप्रसन्न होना, कुढ़ना, दुख होना, अफ़सोस होना

ख़ून जलना

दुख और चिंता से ख़ून सूखना, जलन होना, कुढ़ना

बख़्त जलना

क़िस्मत का ना मुवाफ़िक़ होजाना, बदक़िस्मत होना, ख़ौस नसीबी बाक़ी ना रहना

माँग जलना

बेवा हो जाना

फ़्यूज़ जलना

رک : فیوز اُڑنا معنی ۱.

फ़तीला जलना

आह का अपनी फ़तीला नहीं किस रात जला अमल-ए-हुब की बहुत हमने भी दावत दी है

फ़लीता जलना

बत्ती रोशन होना

दिमाग़ जलना

रंज होना, तकलीफ़ होना, दिमाग़ परेशान होना

गाँड़ जलना

(अश्लील; बाज़ारी) बुरा लगना; मिर्ची लगना; जलन होना, ईर्ष्या होना

सती जलना

(हिंदू) शौहर की चिता में जलना

नज़र जलना

नज़र जलाना का अकर्मक, तवे के कालेपन में वस्त्र काना करके और उसे तेल में भिगो करके बुरी दृष्टि की होनि से बचाने के जलाना, फिटकिरी या मिर्चीं सदक़ा करके जलाना

पानी जलना

۔ لازم۔ ۱۔ پانی کا بہت گرم ہونا۔ ؎ ۲۔ رطوبت سوخت ہونا۔ (فقرہ) جب پانی تھوڑا اور جل جائے شوربا اُتار لو۔

जिगर जलना

۔(कनाएन) गु़स्सा आना। अफ़सोस होना

नसीब जलना

बदकिस्मती का सामना होना, अच्छी से बुरी हालत हो जाना

चराग़ जलना

चिराग़ का रौशन किया जाना, चिराग़ रौशन होना

लहू जलना

लहू जलाना (रुक) का लाज़िम, ख़ून सिर्फ होना, मेहनत मशक़्क़त होना

सीना जलना

दिल पर सदमा होना, बहुत दुख होना

ज़बान जलना

गरम गरम चीज़ का खाया जाना

छाती जलना

छाती जलाना का अकर्मक

दरूना जलना

जी जलना, तक्लीफ़ होना, घुटन होना

दूध जलना

दूध का सूख जाना

जीव जलना

रुक: जान जलना, जी जलना

होली जलना

होली के दिन अर्थात बसंत के अवसर पर लकड़ियों का ढेर जलना

सुहाग जलना

शौहर का मर जाना, बेवा हो जाना

शम' जलना

दीया जलना, मोमबत्ती रोशन होना, (लाक्षणिक) प्रेमिका का व्याकुल होना

भाड़ जलना

रुक : भाड़ तपना

बत्ती जलना

چراغ جلانا (رک) کا لازم.

रंग जलना

रंग स्याह होजाना, ग़म, ग़ुस्सा या धूओप की वजह से चेहरे पर स्याही छाजाना

आतिश-ए-रश्क जलना

अत्यधिक ईर्ष्या करना, ईर्ष्या की पीड़ा उठाना

शम'-सिफ़त जलना

ग़म की वजह से जलती हुई मोमबत्ती की तरह घुलना

दिल में जलना

जलना-ओ-हसद करना, दरपर्दा किसी से बुग़ज़ रखना

धूप में जलना

गर्मी की शिद्दत से पज़मुर्दा हो जाना, मुरझा जाना

कुरम-कुरम जलना

सख़्त अज़ीयत में होना, ग़म-ओ-अंदोह से अंदर ही अंदर तपना

आग में जलना

आग में जलाना का अकर्मक

चराग़ अंधा जलना

चिराग़ में रोशनी कम होना

धड़ा-धड़ जलना

burn fiercely

धड़-धड़ जलना

बहुत तेज़ी से जलना, किसी क़दर आवाज़ के साथ, दहकते हुए जलना

सूरत से जलना

बहुत नफ़रत होना

साए से जलना

नफ़रत करना, सूरत देखकर गु़स्सा आजाना

घी के जलना

मुराद पूरी होना , मतलब-ए-हासिल होना

रश्क से जलना

किसी के प्रभाव या सम्मान को देखकर उस विचार से दुखी होना कि हम ऐसे नहीं हैं

हाथ जलना

ہاتھ کا آگ بجلی تیزاب وغیرہ سے زخمی ہو جانا

जहन्नम में जलना

रुक : जहन्नुम में भुनना

आतिश-ए-'इश्क से जलना

इश्क़ के कारण अत्यधिक पीड़ा में होना

जलना से संबंधित मुहावरे

जलना

स्रोत: हिंदी

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone