अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

सुकून-ए-क़ल्ब

दिल का इतमीनान, दिल की शांति, आराम, सहायता, चैन और सुख

शरीक-ए-हयात

ज़िंदगी का दोस्त या साथी, अर्थात: जीवनसंगिनी, पत्नी, भार्या, पति

मशवरत

आपस में सोच विचार एवं सलाह या राय का आदान-प्रदान करना, सलाह, मशवरा, परस्पर सुझाव

सितमगर

(प्रायः कविता में) प्रेमिका, माशूक़, महबूब

कोशिश

कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम

बे-नियाज़

जिसे किसी से कुछ लेने की इच्छा न हो निःस्पृह, स्वच्छंद, आज़ाद, बेपरवाह

दीद के क़ाबिल

देखने के लायक़, देखने योग्य

क़ाबिल-ए-दीद

देखने लायक़, अच्छा दिखने वाला

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन, भाजन, पात्र

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

"ज़रबाफ़ी" टैग से संबंधित शब्द

"ज़रबाफ़ी" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

चाँडना

(ज़रबाफ़ी) चांडे से बारे के मुंह को दरुस्त करना , बारे का मुंह तंग करना

औगी

 

कड़ी

(ज़र-ए-बाक़ी) बगै़र दुबका सितारा

कारख़ाना

उद्दोग, फ़ैक्ट्री

कोबा

(राजगीरी) थापी, कूटने का उपकरण, मोगरी

चप्पू

चप्पू, पतवार, डांड खेने वाला, नाव की डांड, डांड़ी, खेनेवाला, नाव का वह डाँड़ जो पतवार का भी काम देता है, खड़ाऊं, चप्पल

चर्ख़ दिगना

(ज़रबाफ़ी) चर्ख़ का चलने में झटके खाना, इसे लहकना भी कहते हैं

चर्ख़ सुधना

(कलाबत्तू का काम) चर्ख़ का सही रफ़्तार से चलना

चिल्ला

चालीस दिनों का काल

छू-छा

' छूछा '

छड़

किसी धातु का गोल या चौकोर लंबा पतला टुकड़ा

ज़री-चीरा

(ज़रबाफ़ी) राजा महाराजा की पगड़ियों के लिए सुनहरी बादले का बना हुआ माड़वाड़ी हिंदूओं की पगड़ियों के लिए ती्यार क्या हुआ कपड़ा इस का थान चालीस गज़ से लेकर पच्चास साठ गज़ तक तवील तीन या चार गिरह अरीज़ और उमूमन सुर्ख़ रंग का होता है

ज़री-तोई

(ज़रबाफ़ी) पीमक, धनिक, पाओ इंच से पवन इंच तक चौड़ी होती है - आम तौर से मामूली किस्म की कल्ला बुतों के ताने और रेशम के बाने बिन कर ती्यार की जाती है

टूटक

(ज़रबाफ़ी) तार कुशी के मौक़ा पर तार के बार बार टौत जाने की हालत (तार की ये हालत ऐसी खोटी धात की वजह से होती है जिस का तार नहीं बनता

ढलका

आँख से पानी बहने का रोग

तारी-पैमक

(ज़र-ए-बाक़ी) ज़री की वो पेमक जिस के ताने के दरमयान एक तार बादले का ख़ोशनमाई और चमक के लिए डाल दिया गया हो

पेटा

(पतंग बाज़ी) उड़ती हुई पतंग की डोर का झूल जो कम हुआ या वज़नी होने के बाइस डोर में ढील के पैदा होने से नुमायां होता है

मथाली

(ज़रबाफ़ी) जंतर का सूराख़ जो तार की मोटान के मुताबिक़ होता या किया जाता है

मनका

धातु, लकड़ी, आदि का वह गोल या अंडा कार छोटा टुकड़ा जिसके बीचोबीच छेद होता है तथा जो माला के रूप में पिरोया जाता है। एक साथ पिरोये जानेवाले बहुत से मनके माला का रूप धारण कर लेते हैं।

महारी

महल, प्रासाद, वैभवपूर्ण मकान, मकान

मोट्रा

रुक : मोतड़ा, मोथरा जो इस का दरुस्त इमला है

मोरी

(ज़रूफ़ साज़ी) छोटे मुँह और बड़े पेट के औसत दर्जे के टोकरे (जिस में फल या तरकारी हिफ़ाज़त के लिए रखते हैं) का मुँह या दहाना

राँगा

एक प्रसिद्ध धातु, त्रपु, शीशा, सफेद रंग की एक प्रसिद्ध धातु जो अपेक्षया नरम या मुलायम होती है

लप्पा

एक प्रकार का गोटा। (जरी का)। पुं० = लप।

लसर्का

(ज़रबाफ़ी) हतोड़े की ज़रब खा कर चपटा हुआवा तार जो क़रीब ९ गिरह लंबा होता है

लहनी

वह औजार जिससे ठठेरे बरतन छीलते हैं

लाट लगना

(ज़रबाफ़ी) तार का ज़्यादा तप जाना जिससे वो कमज़ोर हो जाता है

संगीन-पैमक

(ज़र-ए-बाक़ी) वो पेमक जिस का बाना और बाना दोनों कलाबतोई हूँ

सलग-तार

(ज़रबाफ़ी) जंत्री में खिंचा हुआ मुसलसल और बारीक सा तार जो कहीं से टूओटा ना हो, ना टूओटने वाला तार

सलमा-साज़

(ज़रबाफ़ी) सलमा बनाने वाला कारीगर

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone