अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

सुकून-ए-क़ल्ब

दिल का इतमीनान, दिल की शांति, आराम, सहायता, चैन और सुख

शरीक-ए-हयात

ज़िंदगी का दोस्त या साथी, अर्थात: जीवनसंगिनी, पत्नी, भार्या, पति

मशवरत

आपस में सोच विचार एवं सलाह या राय का आदान-प्रदान करना, सलाह, मशवरा, परस्पर सुझाव

सितमगर

(प्रायः कविता में) प्रेमिका, माशूक़, महबूब

कोशिश

कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम

बे-नियाज़

जिसे किसी से कुछ लेने की इच्छा न हो निःस्पृह, स्वच्छंद, आज़ाद, बेपरवाह

दीद के क़ाबिल

देखने के लायक़, देखने योग्य

क़ाबिल-ए-दीद

देखने लायक़, अच्छा दिखने वाला

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन, भाजन, पात्र

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

"संबंध" टैग से संबंधित शब्द

"संबंध" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

अ'इज़्ज़ा

अपने और अपने प्रियजनों की हालत से सूचित करें

अक्का-भाई

बड़ा भाई, ज्येष्ठ भाई

अख़वैन

अख़ का द्विवचन, भाई, भ्राता

अख़्वी

मेरा भाई, मेरे भाई

अख़ा

यह 'अख़' का परिवर्तित रूप है (समास में प्रयुक्त) भाई-बंधु, बंधुवर्ग

'अज़ीज़

ज़बरदस्त, शक्तिशाली, समर्थ

'अम्म-ज़ाद

चचेरे भाई, चचाज़ाद, चचा की औलाद, चचेरा भाई या बहन

'अम्म-ज़ादा

चचा का बेटा, चचाज़ाद भाई, चचेरा भाई

'अम्मू-ज़ादा

चचेरे भाई, चचाज़ाद, चचा की औलाद, चचेरा भाई या बहन

अस्हार

ससुराल के सगे-संबंधी

आजा

पितामह, पर दादा, दादा, बाप का बाप

आजी

दादी, परदादी, पितामही

आपा

जान-पहचान की औरत जो उम्र में ख़ुद से बड़ी हो, जिस औरत का उसके कार्य के कारण सम्मान हो जैसे उस्तानी, नर्स, नन वग़ैरा

आ'माम

बाप के भाई (बड़े हूँ या छोटे) चचा ताय

ईतिलाफ़

एकत्र होना, एक जगह होना, मेल-जोल होना, मित्रता, दोस्ती।

कनवाँसा

नाती या नवासे का पुत्र

कन्वासा

लड़की के लड़के का लड़का, नाती का लड़का

क़राबत

निकटता, समीपता, नज़दीकी

क़राबतें

समीपता

क़राबत-दार

रिश्तेदार, नातेदार, सगोत्र, स्वजन

कोका

रज़ा'ई भाई या बहन

ख़ल्या

माँ की बहन, ख़ाला, मौसी

ख़्वाहर-ए-रज़ा'ई

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हों जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय की संतान, दूधबहिन, दुधबहन

ख़ालाई

ख़ालाज़ाद

ख़ाविंद

आक़ा, स्वामी, शासक, बादशाह

गैलड़

वह लड़का जिसे उसकी माँ अपने साथ लेकर दूसरे पति या यार के यहाँ चली आई हो

चचेरा

चाचा से उत्पन्न, संबंध के विचार से चाचा या चाची के स्थान पर पड़ने या होनेवाला, चचिया

जठेरा

जेठ, जो अवस्था में किसी से अपेक्षाकृत बड़ा हो

ददिहाल

दादा का कुल या वंश, दादा का घर, ददियाल

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

दूध-शरीक भाई

ऐसे दो बालकों में से एक जो एक ही स्त्री के स्तन का दूध पीकर पले हों पर जिनमें से कोई एक दूसरे माता पिता से उत्पन्न हो, धाय की संतान, दूध पिलाने वाली की संतति

दधियाल

दादा से संबंधित परिवार, रिश्तेदार, घराना, कुंबा या वंश के वयक्ति

दादी

दादा या पितामह की पत्नी, पिता की माता

नुख़ुस्त-ज़ाद

पहला बच्चा, बड़ा बेटा

नन्हिया-सास

शौहर या पत्नि की नानी

नपती

पोती

पुत्रिका-पुत्र

(हिंदू धर्म) बेटी का बेटा, पोता, नवासा जो पुत्र की अनुपस्थिति में शास्त्र के अनुसार से पोते के समान अधिकारी होता है

पर-दादा

प्रपितामह, पिता का दादा, दादा का बाप

पित्राई

रिश्तेदार, संबंधी, बाप की तरफ़ का रिश्तेदार जो तीन पीढ़ियों के अंदर हो

बनवी

बेटे या बेटी की संबंध से, पुत्र के समान

बेमात-भाई

सौतेला भाई

बैर-रिश्ता

ननद, भावज, देवरानी जेठानी, सास, बहू और सवत सौतेलों का रिश्ता

बरादर-ए-निस्बती

बीवी का भाई, साला

बरादर-ए-रज़ा'ई

वह दो व्यक्ति जिन्होंने किसी एक स्त्री का दूध पिया हो, एक ही धाय का दूध पीने वाले भाई, दूधभाई

बहनोत

भांजा, बहन का बेटा

बाप

(मसीही) ख़ुदा, पालने वाला, बड़ा

भागनी

बहन

मुमानी-जान

ममानी, मोमानी, मामी

ममिया

मामूँ (मामा) से संबंधित, अलग से प्रयोग नहीं होता उपसर्ग के तौर पर समास में प्रयुक्त, जो संबंध में मामा या मामी के स्थान पर पड़ता हो, जैसे: ममिया ससुर, ममिया सास आदि

ममिया-सास

पति या पत्नी की ममानी

माँ-बाप

माता-पिता, वालिदैन

मौसी

माता की बहन, ख़ाला, मासी, चची

रज़ा'ई-बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पनी हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय की संतान, दूधबहिन, दुधबहन

रज़ा'ई-भाई

वह दो व्यक्ति जिन्होंने किसी एक स्त्री का दूध पिया हो, एक ही धाय का दूध पीने वाले भाई

लवाहिक़ीन

घर के नोकर चाकर

वैमात्र

जो विभिन्न माताओं के गर्भ से उत्पन्न, परन्तु एक ही पिता की संतान हों

वादी-ए-तुवा

ऐमन घाटी जहाँ पैग़म्बर मूसा को ईश्वर की दीप्ति दिखाइ दी

विदाद

मित्रता, दोस्ती।

विमाता

सौतेली माँ, पिता की दूसरी पत्नी

ससुराल

श्वसुर या ससुर का घर, पति या पत्नी के माता-पिता का घर

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone